पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
नए अल्ट्रोज iTURBO वेरिएंट में टाटा की iRA टेक्नोलॉजी शामिल की गई है। जिसकी वजह से इसमें कई कनेक्टेड कार फंक्शंस मिलते हैं।
विस्तार
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने बुधवार को Altroz iTurbo (अल्ट्रोज आई टर्बो) को भारत में पेश कर दिया है। हालांकि कंपनी अपनी इस नई कार को 22 जनवरी को लॉन्च करेगी और उसी दिन इसकी कीमत का एलान होगा। टाटा मोटर्स ने नई Altroz iTurbo की आधिकारिक तौर पर प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और इसे 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कराया जा सकता है। नई Altroz iTurbo में एक नया पावरट्रेन, नए फीचर्स के साथ-साथ नई पेंट थीम दी गई है।
देश में टाटा अल्ट्रोज को 2020 की शुरुआत में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ डीजल इंजन पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया गया था। टर्बो वेरिएंट मॉडल के रेंज को और बढ़ा देता है और यह भारतीय बाजार में नई लॉन्च की गई 2020 Hyundai i20 (ह्यूंदै i20) के टर्बो ट्रिम का मुकाबला करेगी। Altroz iTurbo को XT, XZ और लाइन के नए टॉप XZ + वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
Leave a Reply