टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Tata Safari 2021 लॉन्च की। हालांकि नई सफारी टाटा हैरियर का एक्सटेंड वर्जन है। नई सफारी 6-7 सीटर होगी। वहीं कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कीमतें भी अट्रैक्टिव रखी हैं। जहां Tata Harrier की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है, वहीं Tata Safari 2021 की शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये रखी है। इसके अलावा कंपनी ने सफारी का Adventure Persona एडिशन भी लॉन्च किया है, जो टॉप XZ+ ट्रिम में मिलेगा। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.20 लाख रुपये रखी है। एक्सटीरियर के मामले में इसके फीचर रेगुलर सफारी से अलग होंगे।
You are here: Home / Auto / Tata Safari Launch Today: Know Price Features, Tata Safari Adventure Persona Priced At Rs 20.20 Lakh – New Tata Safari Launch: धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई टाटा की फ्लैगशिप Suv, Tata Harrier से मात्र 70 हजार रुपये है महंगी

Leave a Reply