- Hindi News
- International
- Thailand’s Monks Scared Of Army Firing In Myanmar, Digging Mountains To Hide And Build Bunkers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
यांगून/बैंकॉक30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

म्यांमार बॉर्डर के करीब थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं ने पहाड़ खोदकर बंकर बनाने शुरू कर दिए हैं, ताकि गंभीर स्थिति में वहां छिपकर अपनी जा बचा सकें।
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के 63 दिन बाद भी प्रदर्शन जारी हैं, जिन्हें रोकने के लिए सेना फायरिंग के साथ-साथ एयरस्ट्राइक भी कर रही है। इनकी चपेट में आकर अब तक 550 के करीब मौतें हो चुकी हैं। जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग देश छोड़ चुके हैं।
इस बीच म्यांमार बॉर्डर के करीब थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं ने पहाड़ खोदकर बंकर बनाने शुरू कर दिए हैं, ताकि गंभीर स्थिति में वहां छिपकर अपनी जा बचा सकें। दरअसल, एयरस्ट्राइक के बाद हजारों लोग थाईलैंड की ओर पलायन कर रहे हैं और बॉर्डर के पास छिपे हैं। भिक्षुओं को डर है कि उनकी तलाश में म्यांमार की सेना कभी भी एयरस्ट्राइक कर सकती है।

म्यांमार के साथ US ने बंद किया कारोबार
म्यांमार में लोगों पर सेना के बढ़ते अत्याचार पर अमेरिका ने कुछ दिन पूर्व सख्ती दिखाई है। US ने म्यांमार के साथ तब तक ट्रेड न करने का का फैसला लिया है, जब तक वहां लोकतंत्र की वापसी नहीं हो जाती। अमेरिका के साथ ही 12 देशों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ने भी म्यांमार में सैनिक शासन का विरोध किया है।
Leave a Reply