- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- The Effigies Of The Leaders Created At A Sweet Shop In Howrah In West Bengal, The Shopkeeper Claimed That These Mannequins Should Remain Like This For 6 Months
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का अनोखा नजारा हावड़ा की एक मिठाई की दुकान पर देखा जा सकता है। इस दुकान में चुनाव लड़ रहे तीन प्रमुख दलों के नेताओं के पुतले मिठाई से बनाए गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता बैनर्जी सहित अन्य नेताओं के पुतले शामिल हैं। इन मिठाईयों को सजाने में हलवाई ने अपनी क्रिएटिविटी पूरी तरह से बयां की है। नेताओं के कपड़े, उनके उठने-बैठने के तरीके और बालों के स्टाइल को खास तौर से ध्यान में रखकर इसे बनाया गया है।
West Bengal: A sweet shop in Howrah has made ‘sweet’ statuettes of PM Modi, CM Mamata Banerjee & leaders of Sanjukta Morcha along with sweets etched with logos of political parties
“What could be better than sweets to encourage people to vote,” said sweet shop owner (02.04) pic.twitter.com/UwgcZ5e9dq
— ANI (@ANI) April 2, 2021
इस बार के चुनाव में ममता बैनर्जी पैर में चोट लगने की वजह से व्हीलचेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। मिठाई की दुकान में उनकी मूर्ति को भी ठीक उन्हीं की तरह व्हीलचेयर पर बैठाया गया है। इन पुतलों को देखकर यह अंदाज लगाना मुश्किल है कि इन्हें मिठाई से किस तरह बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाफ कुर्ता पहनाया गया है।
दुकानदार के मालिक ने बताया कि मिठाई से बने ये पुतले कम से कम 6 महीने तक इसी तरह बने रहेंगे। इनके आकार में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। हल्दर के अनुसार, हावड़ा में चुनाव से पहले मिठाई के माध्यम से वोट मांगने का तरीका निश्चित रूप से प्रभावी हो सकता है। हल्दर ये मानते हैं कि आप चाहे किसी भी राजनैतिक पार्टी के लिए वोट करें, लेकिन मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी होना चाहिए। उनके अनुसार यहां चाहे जो भी सरकार आए, वह अच्छा प्रशासन और विकास करे।
Leave a Reply