लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Thu, 14 Jan 2021 08:53 AM IST
सूर्योदय जहां सुबह के होने की सूचना देता है, वहीं सूर्यास्त दिन के अंत होने का संकेत देता है। यह हम जैसे लोगों के लिए सामान्य बात है लेकिन विश्व में कई जगहें ऐसी हैं, जहां लंबे समय तक न तो सूर्योदय होता है, न ही सूर्यास्त। ऐसे में इन लोगों की जीवनशैली हम लोगों से बहुत अलग होती है क्योंकि जब सूर्यास्त रहता होगा तब तो इन लोगों के लिए कोई भी काम करना लगभग असंभव सा होता होगा और सूर्योदय के दिनों में इन जगहों पर लंबे समय तक अंधेरा नहीं होता होगा। अगली स्लाइड्स से जानिए दुनिया में ऐसी विचित्र जगहें कौनसी हैं?
Leave a Reply