देश की कई जगहों पर घूमने के बाद अगर कोई कहीं घूमने की इच्छा रखता है, तो वो है विदेश। लोग विदेश जाना चाहते हैं, वहां घूमना चाहते हैं, नई-नई जगह जाना चाहते हैं, कई चीजें देखना चाहते हैं, नए-नए व्यंजनों का स्वाद लेना चाहते हैं आदि। लेकिन बात पैसों पर आकर अटक जाती है। ये बात सभी जानते हैं कि विदेश जाने के लिए काफी पैसों की जरूरत होती है। लेकिन शायद आप ये नहीं जानते कि दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं, जहां भारतीय पैसों की कीमत काफी ज्यादा है और आप वहां काफी सस्ते में घूम सकते हैं। तो चलिए आपको उन देशों के बारे में बताते हैं।
You are here: Home / Health/Life style / The Price Of Indian Currency Is More In These Countries You Can Trip Abroad Very Cheaply – इन देशों में भारतीय करेंसी की कीमत है ज्यादा, काफी सस्ते में घूम सकते हैं विदेश

Leave a Reply