जब बात तहजीब की आती है या फिर नवाब गिरी की, तो सबसे ऊपर लिस्ट में जो नाम आता है वो है लखनऊ का। लखनऊ शहर में दूर-दराज से लोग घूमने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी ये जगह एक और चीज के लिए जानी जाती है? शायद नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं और वो चीज है यहां का खानपान। जितनी ऐतिहासिक इमारतें यहां आपको देखने को मिल जाएंगी, उतनी ही खाने की चीजें भी यहां आपको आसानी से मिल जाएंगी। तो चलिए आपको खाने की उन चीजों के बारे में बताते हैं, जिनका स्वाद आप यहां जाकर जरूर ले सकते हैं।
You are here: Home / Health/Life style / These Food Items Are Quite Famous In Lucknow – अगर जा रहे हैं लखनऊ, तो इन खानों का स्वाद लेना ना भूलें, नाम सुनते ही मुंह में आ जाएगा पानी

Leave a Reply