अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Tue, 29 Dec 2020 07:42 AM IST
क्रिसमस बीत गया है और उतार-चढ़ाव से भरा वर्ष 2020 भी खत्म होने वाला है। नए साल का नाम ही ट्वेंटी ट्वेंटी वन है और जाते साल को जीतने के इरादों के साथ ही तमाम दर्शक भी नए साल में कदम रखने जा रहे हैं। इस हफ्ते भी ओटीटी पर ‘नेल पॉलिश’ और ‘पौरुषपुर’ कतार में हैं। वहीं सिनेमाघरों में भी फिल्म ‘रामप्रसाद की तेरहवी’ दस्तक देगी। मनोरंजन के लिए इस हफ्ते और क्या कुछ है, आइए देखते हैं।
Leave a Reply