शायद किसी ने नहीं सोचा था कि अच्छी-खासी जिंदगी में रुकावट का काम करने कोरोना वायरस जैसी महामारी आ जाएगी। इस वायरस ने पिछले एक साल से लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है। जहां एक तरफ काफी संख्या में लोग इसकी चपेट में आए, तो एक बड़ी संख्या में लोगों की जान भी इसी वायरस की वजह से गई। ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस अब हमारे बीच से जा चुका है या इसका खतरा कम हो चुका है, तो यहां आप पूरी तरह गलत है क्योंकि कोरोना अब भी हमारे बीच मौजूद है, और ये आपको संक्रमित कर सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इससे कैसे बच सकते हैं।
You are here: Home / Health/Life style / To Avoid Coronavirus Wash Hands With Soap And Use Alcohol Based Sanitizer – कोरोना अलर्ट: सावधान रहें फिर फैल रहा है कोविड-19, हाथ धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल बिल्कुल न छोड़े

Leave a Reply