ऑटो डेस्क. कार बनाने वाली कंपनियां हुंडई, महिंद्रा, स्कोडा और फिएट ने भारत में पर्सनल लीज प्रोग्राम शुरू कर दिया है। इस प्रोग्राम के तहत लोगों का मंथली रेंट पर कार मुहैया कराई जाएगी। जिन लोगों के पास पहले से कार है वे अपनी कार को नई कार से अपग्रेड कर सकते हैं। साथ ही, मेनटेनेंस भी फ्री कराया जा सकता है। इन कंपनियों का कहना है कि ये कार रखने का सस्ता तरीका भी है।
रेंट पर मिलेगी हुंडई क्रेटा
हुंडई अपनी SUV क्रेटा के बेस वैरिएंट को 5 साल के लिए 17,642 रुपए के मंथली रेंट पर ऑफर कर रही है। इसमें रोड टैक्स और जीएसटी शामिल है। यानी 5 साल के रेंट पर ग्राहक को 10,58,520 रुपए खर्च करने होंगे। इस वैरिएंट को खरीदने पर 2.73 लाख रुपए का डाउनपेमेंट और 5 साल तक 18,901 रुपए की EMI देनी होगी। बता दें कि क्रेट का बेस वैरिएंट की कीमत 999,990 रुपए है।
क्रेटा खरीदने और रेंट पर लेने का पूरा गणित
> रेंट पर क्रेटा
17642 रुपए X 12 महीने = 211704 रुपए
211704 रुपए X 5 साल = 1058520 रुपए (टोटल रेंट)
> खरीदने पर क्रेटा
273000 रुपए का डाउन पेमेंट
18901 रुपए X 12 महीने = 226812
226812 रुपए X 5 साल = 1134060
273000 + 1134060 = 1407060 रुपए
> ग्राहक का फायदा
1407060 – 1058520 = 348540 रुपए की बचत
ठीक इसी तरह, स्कोडा ऑटो अपनी लग्जरी सेडान सुपर्ब के पेट्रोल इंजन, मैन्युअल-ट्रांसमिशन वैरिएंट को रेंट पर देने से 17 लाख रुपए की बचत का दावा कर रही है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन ने बताया कि ग्राहक बिना इनवेस्टमेंट किए कार खरादीना चाहते हैं, इस वजह से पर्सनल लीज प्रोग्राम में काफी संभावनाएं हैं। कंपनी के सभी मॉडल्स सैलरीड क्लास, वर्किंग प्रोफेशनल्स, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज, कॉरपोरेट्स और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के लिए लीज पर उपलब्ध हैं। ऐसे ग्राहक जो 4 साल के बाद कार बदलते हैं उन्हे इस स्कीम से काफी फायदा होगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा भी SUV पोर्टफोलियो पर लीजिंग ऑप्शन लेकर आई है। कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग चीफ वीजे राम नकरा ने बताया कि ग्राहकों को लीजिंग ऑप्शन के चलते कम या जीरो डाउनपेमेंट और मेनटेनेंस सर्विस जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्हें गाड़ी के रीसेल की भी फिक्र नहीं है।
Leave a Reply