- Hindi News
- Happylife
- Tourists Will Dinner At 100Ft Eco High Tower Vertiports | Chinese Drone Aircraft Company EHang Holdings
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- इटली और चीन की कम्पनी मिलकर तैयार करेंगी टावर
- दावा, टावर से तैयार बिजली से चार्ज हो सकेेंगे ड्राेंस
लग्जरी डिनर करने के शौकीन लोगों के लिए इटली में 100 फीट ऊंचे इको टॉवर जल्द बनाए जाएंगे। हरियाली और झील के बीच बनने वाले टॉवर पर इंसान डिनर और लंच कर सकेंगे। यहां पहुंचाने के लिए ड्रोन तैनात रहेंगे, जो पर्यटकों को होटल से लेकर सीधे टावर की छत तक पहुंचाएंगे। टावर का नाम वर्टीपोर्ट्स रखा गया है। यह देखने में कैसा होगा, इसकी तस्वीरें इटली की कम्पनी ने जारी की हैं।
इटली और चीन की कम्पनी मिलकर कर रही काम
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इटली का यह नया प्लान है। यह प्रोजेक्ट रोम की कम्पनी गियानकार्लो जेमा डिजाइन ग्रुप का है। इस प्रोजेक्ट के लिए एयर टैक्सी बनाने वाली चीनी कम्पनी हैंग होल्डिंग के साथ करार किया गया है। दोनों मिलकर इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं।

होटल तक छोड़कर आएंगे ड्रोन
प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, खाना खाने के बाद पर्यटकों को होटल तक छोड़ने का काम यही ड्रोन यानी एयर टैक्सी करेंगे। डिजाइनर्स का कहना है, यह टावर अफ्रीका में लम्बी उम्र वाले बाओबाब पेड़ से प्रेरित है। टावर को तैयार करने में लेमिनेटेड लकड़ी और स्टील का प्रयोग किया जाएगा।

इको-फ्रेंडली टावर चार्ज करेगा ड्रोंस
हर एक टावर में एक कैफे, एक वेटिंग रूम और 2053 स्कवायर फुट का पेनोरेमिक रेस्तरां होगा। यहां सेंट्रल लिफ्ट के जरिए पहुंचा जा सकेगा। इको फ्रेंडली टावर की छत पर लगे नॉन-सोलर पैनल से 300 किलो वाट बिजली एक दिन में बनाई जा सकेगी। ड्रोन को भी इन्हीं टावर से तैयार बिजली से चार्ज किया जाएगा।

यूरोप में भी ऐसे टावर बनाने की प्लानिंग
चीनी कम्पनी हैंग का कहना है, वर्टीपोर्ट्स शहरों में एयर मोबिलिटी मार्केट तैयार करने में अहम रोल अदा करेगा। टावर कहां बनाए जाएंगे इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं जारी की गई है। हालांकि, डेवलपर का कहना है, इटली के अलावा यूरोप और साउथईस्ट एशिया में भी ऐसे टावर बनाने के की प्लानिंग की जा रही है।
Leave a Reply