- Hindi News
- Toyota Glanza G MT Launched At Rs 6.98 Lakh
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक वर्ष पहले
- कॉपी लिंक

ऑटो डेस्क. टोयोटा ने ग्लैंजा की नया G MT वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। ये ग्लैंजा का सबसे सस्ता मॉडल भी है। इसमें 1.2-लीटर, K12M इंजन दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.98 लाख रुपए है। ग्लैंजा, टोयोटा मोटो कॉर्प और सुजुकी मोटो कॉर्प के बीच हुई पार्टनरशिप से तैयार की गई कार है। इसका मॉडल मारुति सुजुकी बलेनो के जैसा है। बता दें कि ग्लैंजा को इसी साल जून में लॉन्च किया गया है, जिसके बाद से इसकी 11 हजार यूनिट बिक चुकी हैं।
ग्लैंजा G MT के फ्रंट में 2-स्लॉट 3D सराउंड क्रोम ग्रिल दी है। कार में डायमंड कट अलॉय व्हील टोयोटा बैज के साथ दिये हैं। डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और टेल लाइट गाइड के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स दिए गए हैं। ये मॉडल डुअल इंजन वैरिएं से 23,000 रुपए सस्ता है।
अब कुल 4 वैरिएंट में मिलेगी
टोयोटा ग्लैंजा में अब कुल 4 वैरिएंट हो चुके हैं। जिसमें सबसे सस्ता G MT (90PS माइल्ड हाइब्रिड) है। इसके साथ, V MT (83 PS), G CVT (83 PS) और V CVT (83 PS) वैरिएंट आ रहे हैं। ग्लैंजा में 1.2-लीटर K12N माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है। जो 89 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिर्फ जी वेरियंट के मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। ये 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
ग्लैंजा के फीचर्स
ग्जैंला में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ आता है। इसमें 2 ट्विटर्स, 4 स्पीकर्स, यूएसबी, ऑक्स जैसे फीचर्स दिए हैं। कार की स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल के साथ आती है। इसमें वॉयस कमांड का फीचर भी दिया है।
Leave a Reply