- Hindi News
- Two Wheeler Companies Showered Offers To Increase Sales In This Feative Season
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक वर्ष पहले
- कॉपी लिंक

- 5 से 10 हजार रुपए की छूट, कम डाउन पेमेंट और आकर्षक ब्याज दर उपलब्ध
ऑटो डेस्क. अगर आप इस त्योहारी सीजन में स्कूटर या बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पिछले लंबे समय से संकट से जूझ रही ऑटो कंपनियां इस दौरान अपने टू-व्हीलर प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए कई अनोखे ऑफर के साथ मार्केट में है। एनालिस्टों के मुताबिक इंडस्ट्री लंबे समय से बिक्री के आंकड़ों में गिरावट का सामना कर रही हैं। त्योहारी सीजन उनके लिए एक तरह से बेल आउट की तरह है। उनके पास मौका है कि इस सीजन में बिक्री को बढ़ाकर वे पिछले कुछ महीनों में हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर लें। इसलिए यह आम लोगों के लिए बाइक-स्कूटर खरीदने का बेहतरीन मौका बन गया है।
1) रिटेल फाइनेंस स्कीम अपनाने और पेमेंट एप प्लेटफॉर्म से भुगतान करने पर विशेष छूट का ऑफर भी मौजूद
- 5 हजार रु. का एक्सचेंज लाभ
- 2 हजार का कैश बेनिफिट
- 6.99% की ब्याज दर
- 3,999 डाउन पेमेंट
- 10 हजार का पेटीएम लाभ
- रिटेल फाइनेंस स्कीम का इस्तेमाल करने पर 11 हजार रुपए तक की छूट
- पेटीएम के जरिए भुगतान करने की स्थिति में 7 हजार रुपए तक की छूट
- 7200 रुपए तक का बेनिफिट
- 5 फ्री सर्विस
- 5 साल की फ्री वारंटी
- 3537 रुपए का कम डाउन पेमेंट
ऑटो इंडस्ट्री के लिए नवरात्र से लेकर अगले 45 दिनों का समय काफी अहम होता है। इस टाइम पीरियड साल भर में बिकने वाले बाइक-स्कूटर की एक तिहाई तक बिक्री हो जाती है। भारतीय इस दौरान नया और कीमती सामान खरीदना शुभ मानते हैं। साथ ही भारतीय वर्क फोर्स को इस दौरान बोनस भी मिलता है, जिनका इस्तेमाल वे डाउन पेमेंट के तौर पर कर पाते हैं।
Leave a Reply