न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Mon, 05 Apr 2021 12:36 PM IST
दुबई : बालकनी में न्यूड खड़ीं महिलाएं
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
बताया जा रहा है कि जब शहर के मरीना इलाके में ये महिलाएं बालकनी में स्टंट कर रही थीं, उसी समय पास की इमारत से किसी ने यह वीडियो बना लिया था। वायरल वीडियो में करीब 12 महिलाएं शामिल थीं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि महिलाओं के इस समूह का व्यवहार ‘अस्वीकार्य’ था और यह संयुक्त अरब अमीरात के मूल्यों और नैतिकता का उल्लंघन है।
दुबई में खुले में किस करना है अपराध
दुबई के कानून के मुताबिक, जिन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें 6 महीने तक की जेल की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। यूएई जैसे देश में ये मामला बेहद चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि यहां सार्वजनिक रूप से किस करने या शराब पीने तक के लिए जेल में डाल देने का कानून है, ऐसे में यहां इस तरह का मामला चौंका देता है। यही नहीं अगर कोई इस न्यूड वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करता है, तो उसे भी कानून के लपेट में फंसना पड़ सकता है। यूएई के कानून के मुताबिक अश्लील सामग्री को शेयर करना दंडनीय अपराध है।
बता दें कि दुबई में शरिया कानून लागू है और इसके मुताबिक सार्वजनिक रूप से अश्लील व्यवहार दंडनीय अपराध है। दुबई पुलिस ने कहा कि अभद्र वीडियो को लेकर गिरफ्तार लोगों को सरकारी वकील दिया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा, “इस तरह की हरकतें हमारे देश के समाज, मूल्यों और नैतिकता के लिए अस्वीकार्य है।” दुबई के एक अखबार ने इसे सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए ऐसा किए जाने की कोई वजह नहीं बताई है।
Leave a Reply