जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 02 Apr 2021 06:38 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए शैक्षणिक क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। राज्य में सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में बड़े स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी और पीजीटी के 12,603 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को 1,42,400 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि के लिए अभ्यर्थी आगे देख सकते हैं।
Leave a Reply