Vi के 399 रुपये वाले पैक की बात करें, तो इस प्लान की वैधता 56 दिन की है। 56 दिन की वैधता के साथ आपको प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट प्राप्त होते हैं। कॉलिंग के अलावा इस प्लान में यूज़र्स को डेली 1.5GB डाटा मुहैया कराया जाता है, 56 दिन की वैधता के लिहाज से आपको इस प्लान में कुल मिलाकर 84GB डेटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। साथ ही आप 56 दिनों तक रोज़ाना 100 मुफ्त SMS सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। Airtel और Jio भी इसकी तरह के 399 रुपये वाले पैक लेकर आते हैं, जिनमें आपको 1.5 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेली 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। खासबात यह है कि यह दोनों कंपनियां भी 399 रुपये वाले पैक पर 56 दिन की ही वैधता प्रदान करती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि समान बेनेफिट और समान कीमत के बावजूद कैसे Vi का प्लान बाकि दो दिग्गज कंपनियों के प्लान की तुलन में बेस्ट है? तो वजह है वीआई के साथ मिलने वाला ऑलनाइट डेटा पैक। जी हां, वीआई अपने कई रीचार्ज प्लान के साथ ऑलनाइट डेटा पैक प्रदान करती है, जिसमें आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं, और वो डेटा आप मौजूदा प्लान से नहीं काटा जाएगा। यही नहीं, इस प्लान के साथ आपको डेटा वीकेंड रोलओवर की सुविधा भी प्राप्त होगी, जिसके तहत सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिस-जिस दिन आपने पूरा 1.5 जीबी डेटा इस्तेमाल नहीं किया है, उस-उस दिन का बचा डेटा आप वीकेंड में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन वजहों से वीआई का 399 रुपये वाला पैक एयरटेल व जियो के 399 रुपये वाले पैक से बेस्ट साबित होता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Leave a Reply