टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 12 Jan 2021 01:26 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Vivo Y12s की कीमत
Vivo Y12s को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 9,990 रुपये है। इस कीमत में आपको 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर वेरियंट में ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: Vivo Y20A स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर 17 घंटे का है दावा
Vivo Y12s के फीचर्स
Vivo Y12s में 6.51 इंच की हालो (Halo) फुलव्यू एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो P30 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से आगे बढ़ाया जा सकेगा।
Vivo Y12s का कैमरा
कैमरे की बात करें तो वीवो की वाय सीरीज के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसके साथ AI का भी सपोर्ट है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस मिलेंगे। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo Y12s की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें जीपीएस, बायडू, 4जी, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। फोन में साइड माउंटेड यानी पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह फोन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। इसे कंपनी की ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री में तैयार किया गया है।
Leave a Reply