टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 14 Jan 2021 12:11 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Vivo Y31s की कीमत
Vivo Y31s के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,498 चीनी युआन यानी करीब 17,000 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,698 चीनी युआन यानी करीब 19,300 रुपये है। यह फोन ग्रे, रेड और सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री चीन में 15 जनवरी से शुरू होगी। चीन के बाहर अन्य देशों में फोन की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।
Vivo Y31s की स्पेसिफिकेशन
फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 10.5 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 480 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU दिया गया है। फोन में 6 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक UFS2.1 स्टोरेज है।
Vivo Y31s का कैमरा
कैमरे की बात करें तो वीवो ने अपने स्मार्टफोन Vivo Y31s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसर लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।
Vivo Y31s बैटरी और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Leave a Reply