- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- Wing Commander Shruti Chauhan To Represent India At Mrs. Galaxy, Held In Chicago, Registered Name For This Competition On The Advice Of Her Junior
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पिछले 16 सालों से इंडियन एयरफोर्स में अपनी सेवाएं देने वाली विंग कमांडर श्रुति चौहान इस साल अगस्त में शिकागो में आयोजित मिसेज गैलेक्सी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वे जनवरी में हुए मिसेज इंडिया आइएनसी वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2021 में सेकंड रनर अप रह चुकी हैं। श्रुति ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उसने दो महीने से ज्यादा समय तक ऑनलाइन ट्रेनिंग ली और कॉम्पिटीशिन होने के एक हफ्ते पहले से रैंप वॉक की प्रैक्टिस भी की। ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने की सलाह उन्हें अपने जूनियर से मिली। शुरुआत में श्रुति ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन जब उनके जूनियर ने जिद की और उनका नाम इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्टर कराया तो वह अपनी तैयारियों में जुट गईं।
38 साल की श्रुति ने बताया कि उनके संगठन ने इस प्रतियोगिता के लिए पूरा सपोर्ट किया। फिर भी उन्हें सफल होने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। लेकिन अपनी इच्छाशक्ति के बल पर वे सफल रहीं। प्रतियोगिता की तैयारी करते हुए उन्होंने न सिर्फ अपना घर संभाला बल्कि बेटी और काम के बीच भी संतुलन बनाए रखा। हालांकि मिसेज इंडिया आईएनसी वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2021 पिछले साल जून में होने वाली थी। लेकिन महामारी की वजह से इसका आयोजन इस साल जनवरी में हुआ।
श्रुति ने बताया कि वे अपनी फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देने के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी काम कर रही हैं। वे ये मानती हैं कि विवाहित महिलाओं की फैशन प्रतियोगिता में स्पॉन्सर ढूंढना मुश्किल होता है। इसलिए अन्य क्षेत्रों में खुद को साबित करना भी उनके लिए जरूरी है। श्रुति सेक्स वर्कर्स के बच्चों को समाज में सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। साथ ही उन बच्चों की मदद कर रही हैं जिनके पिता देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए।
Leave a Reply