पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (74 किग्रा) और 2016 के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक (62 किग्रा) को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह उनका ‘खराब प्रदर्शन’ है। इनकी जगह युवा पहलवान अंशु मलिक (57 किग्रा) और हरियाणा की सोनम मलिक (62 किग्रा) को ‘ए कैटेगरी’ में शामिल किया गया है।
बता दें कि सुशील और साक्षी अनुबंध के ‘ए श्रेणी’ का हिस्सा थे, जिसके तहत 2020-21 सीजन के लिए 30 लाख रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता मिली थी। दरअसल, सुशील ने 2019 विश्व चैंपियनशिप के बाद से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया है और नोएडा नेशनल में भी हिस्सा नहीं लिया था। वहीं, साक्षी का प्रदर्शन 2016 रियो ओलिंपिक में पोडियम फिनिश करने के बाद से उत्साहजनक नहीं रहा है। यहां तक कि घरेलू मोर्चे पर भी उन्होंने निराश किया है।
Leave a Reply